गोरखपुर
बांसगांव के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रताप मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
बांसगांव। गोरखपुर जिले के बांसगांव तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रताप मिश्र की पुण्यतिथि मंगलवार को श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाई गई। उनके बड़े पुत्र और वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश मिश्र ने वाराणसी पहुंचकर दशाश्वमेध घाट पर गंगा जी में स्नान किया, पिंडदान एवं तर्पण किया और अपने पिता सहित समस्त पितरों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद गोरखपुर लौटकर उन्होंने अपने पिता का श्राद्ध किया और ब्राह्मणों को भोजन करवा उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
कौड़ीराम विकासखंड के सुमही गांव निवासी विजय प्रताप मिश्र अपने जीवनकाल में ईमानदारी और निष्पक्षता के लिए जाने जाते थे। न्यायालयीन कार्य में उनकी निष्ठा और पारदर्शिता उनकी पहचान थी। वे न केवल विधि क्षेत्र में बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे और लोगों की मदद करते रहे। उनका सरल और सहज व्यक्तित्व उन्हें समाज में अत्यंत लोकप्रिय बनाता था।
दुर्गेश मिश्र ने कहा कि “पितरों का आशीर्वाद जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। पिता के आदर्श और संस्कार हमारे जीवन की दिशा तय करते हैं। उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
पुण्यतिथि पर परिवारजनों और शुभचिंतकों ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
