गोरखपुर
पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले से सुरक्षा व्यवस्था में नई ताजगी
शिल्पा कुमारी को खजनी सर्किल की जिम्मेदारी
गोरखपुर। जनपद में पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इस कदम से अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और जन सुरक्षा को नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
खजनी सर्किल की कमान अब शिल्पा कुमारी को सौंपी गई है। नव नियुक्त क्षेत्राधिकारी के रूप में वे अब अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, व्यापारी सुरक्षा और प्रशिक्षण जैसे अहम दायित्व संभालेंगी।
उनके अनुभव और कार्यकुशलता से खजनी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की अपेक्षा है।वहीं अब तक खजनी सर्किल की जिम्मेदारी संभाल रहे उदय प्रताप सिंह को अपराध, यातायात-3, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ और प्रशिक्षण संबंधी कार्यों की नई जिम्मेदारी दी गई है।
माना जा रहा है कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश न लग पाने के कारण उनका तबादला किया गया है। अब शिल्पा कुमारी से खजनी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की उम्मीद की जा रही है।
