धर्म-कर्म
पितृपक्ष : पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए उमड़ी भीड़

गंगा के बढ़ते जलस्तर से घाटों पर जगह कम, गलियों में हुआ श्राद्ध और तर्पण
वाराणसी। पितृपक्ष 2025 के प्रारम्भ के साथ सोमवार को काशी के घाटों पर श्राद्ध और तर्पण का क्रम सुबह से चलता रहा। श्रद्धालु सूर्य को साक्षी मानकर तिल और जल देकर अपने पूर्वजों की स्मृति में तर्पण कर रहे थे। पिशाचमोचन कुंड पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। इस बार नवमी तिथि की हानि के कारण पितृपक्ष केवल चौदह दिन का है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण घाटों पर जगह कम होने से कुछ लोगों को अपने घरों की गलियों में ही श्राद्ध और तर्पण करना पड़ा।
Continue Reading