शिक्षा
बीएचयू में दिसंबर तक तैयार होगा नेशनल एजिंग सेंटर
बुजुर्गों को मिलेगा आधुनिक इलाज
वाराणसी। आईएमएस-बीएचयू (IMS BHU) के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक के पास बन रहा 200 बेड का नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग इस साल दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। अब तक भवन निर्माण का 65 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसके शुरू होने के बाद बुजुर्ग मरीजों और दूर-दराज़ से आने वालों को जांच और इलाज में बड़ी सुविधा मिलेगी।
कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी के निर्देशन में पार्किंग व्यवस्था, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सेंटर के नोडल अधिकारी प्रो. अनूप सिंह ने इसके लिए कुलपति का आभार जताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई 2025 में सेंटर का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया था।
इस अत्याधुनिक केंद्र में बुजुर्गों से जुड़ी बीमारियों जैसे फ्रेलिटी, सार्कोपीनिया, डिमेंशिया, ऑस्टियोपोरोसिस, आर्थराइटिस, हृदय रोग और मल्टीमॉर्बिडिटी का इलाज होगा। इससे पूर्वांचल समेत पूरे पूर्वी भारत के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
