गाजीपुर
जमानियां पुलिस ने 10 गुमशुदा मोबाइल फोन किए बरामद
गाजीपुर। जनपद की थाना जमानियां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जमानियां के कुशल निर्देशन व पर्यवेक्षण में थाना जमानियां पुलिस टीम एवं सीसीटीएनएस टीम ने 10 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है।
यह मोबाइल फोन उन धारकों को लौटाए गए हैं जिन्होंने पूर्व में CEIR पोर्टल पर अपने खोए हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए बुधवार को सभी मोबाइल फोन संबंधित मालिकों को सुपुर्द कर दिए।
मोबाइल वापस पाकर धारकों ने खुशी जाहिर की और पुलिस टीम की सराहना की। इस कार्रवाई से लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
इस बरामदगी अभियान में प्रभारी निरीक्षक जमानियां और सीसीटीएनएस टीम की अहम भूमिका रही। जनपद गाजीपुर की मीडिया सेल ने जानकारी दी कि पुलिस की यह पहल समाज में सुरक्षा और भरोसे की भावना को और प्रगाढ़ करती है।
