गाजीपुर
फर्जी पुलिस बनकर युवक का अपहरण करने की कोशिश ग्रामीणों ने कार घेरी, अपराधी भागे
कार से मिले लोहे की रॉड और डंडे
गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में बीती शाम करीब 6 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। कुछ लोग क्विड कार (UP 70 EN 8704) से तातिबहलोलपुर चट्टी पर पहुँचे। वहाँ मौजूद बहरामपुर निवासी प्रदीप यादव को ख़ुद को पुलिस बताकर चौकी चलने के लिए कहा। आरोपियों ने प्रदीप को जबरन कार में बिठा लिया। साथ ही उनके दोस्त धर्मेंद्र यादव की अपाचे बाइक भी कब्जे में ले ली। बाईपास रोड पर जाते समय धर्मेंद्र को शक हुआ और उन्होंने विरोध किया। इस पर ग्रामीणों ने कार को घेर लिया और उस पर पथराव शुरू कर दिया। घबराकर कार में सवार अपराधी मौके से भाग गए। कार की तलाशी में लोहे की रॉड और डंडे बरामद हुए।
पीड़ित प्रदीप यादव ने भोजापुर निवासी पिंटू यादव और अन्य अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ दुल्लहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार के अनुसार यह मामला दो पक्षों की पुरानी रंजिश से जुड़ा है। पुलिस ने कार को क़ब्ज़े में लेकर जाँच शुरू कर दी है। मामले में तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज की गई।
