वाराणसी
बीएचयू छात्रावास में दिव्यांग छात्र से मारपीट, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर एक बार फिर छात्र सुरक्षा को लेकर सवालों के घेरे में है। चाणक्य छात्रावास में रह रहे एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र सर्वेश त्रिपाठी ने गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य आरक्षाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थी का कहना है कि उन्हें न केवल बार-बार धमकाया गया, बल्कि बुलाकर मारपीट भी की गई।
सर्वेश त्रिपाठी, जो शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं, उसने बताया कि 29 अगस्त की शाम लगभग 6 बजकर 22 मिनट पर उनके मोबाइल पर दिव्यांशु दूबे नामक छात्र का कॉल आया। उन्हें बिड़ला छात्रावास के पास आने के लिए कहा गया। सर्वेश ने शुरुआत में मना कर दिया, लेकिन बार-बार कॉल आने के बाद वे रात करीब 8 बजकर 26 मिनट पर वहाँ पहुँचे। आरोप है कि वहां दिव्यांशु दूबे और रवि यादव पहले से मौजूद थे, जिन्होंने उन्हें घेर लिया और धक्का देते हुए धमकी दी कि पिछली बार तुम पुलिस के पास चले गये थे, लेकिन पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी।
इस घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और दोनों आरोपित छात्रों की तलाश शुरू कर दी गई है। हालांकि, इस मामले ने बीएचयू की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिसर में लगातार छात्रों के बीच विवाद और गुटबाज़ी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। छात्र संगठनों ने भी कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।
