वाराणसी
गैंगरेप के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पिता की मौत
पुलिस से गिड़गिड़ाया, बेटे से लिपटकर रोया और फिर तोड़ा दम
वाराणसी में गैंगरेप के तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोपी के पिता की सदमे से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना शनिवार को हुई जब पुलिस ने चौबेपुर इलाके से आरोपी रोहित को गिरफ्तार किया।
रोहित के भाई सूरज विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे पुलिस उनके घर आई और उनके भाई को पकड़ने लगी। उनके पिता नखड़ू ने पुलिस से मिन्नतें कीं और हाथ जोड़कर कहा कि उनका बेटा बेकसूर है, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी। जब पुलिस रोहित को लेकर जाने लगी, तो पिता ने बेटे को गले लगा लिया और रोने लगे। पुलिस की जबरदस्ती के बाद रोहित को ले जाया गया। इस सदमे से नखड़ू को दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, चौबेपुर पुलिस का कहना है कि आरोपी को सारनाथ मोड़ से गिरफ्तार किया गया था, न कि उसके घर से।
यह मामला दिसंबर 2024 का है, जब चौबेपुर के एक गांव की 16 साल की लड़की को दो युवकों ने अगवा कर लिया। उन्होंने गैंगरेप किया और उसके अश्लील वीडियो और तस्वीरें बना लीं। इसके बाद वे लड़की को ब्लैकमेल करने लगे और अपने सात और दोस्तों को इस अपराध में शामिल कर लिया। कई दिनों तक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म होता रहा।
पीड़िता के परिजनों ने जब आरोपियों के घर शिकायत की, तो उन्होंने जाति का हवाला देकर उन्हें भगा दिया। इसके बाद वे पुलिस के पास गए, लेकिन पुलिस ने कई दिनों तक उन्हें थाने के चक्कर कटवाए। छह महीने बाद, 28 जून 2025 को मामला दर्ज किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब तक छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
25 अगस्त 2025 को पीड़िता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, लेकिन एम्बुलेंस नहीं मिली। परिवार के लोग उसे एक ऑटो से अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसने एक बच्ची को जन्म दिया। लोगों की मदद से पास के एक अस्पताल ले जाकर बच्ची की नाल काटी गई। बेटी के जन्म के बाद महिला ने बताया कि वह इस बच्ची का पालन-पोषण करेंगी लेकिन उसे यह जानने का पूरा अधिकार है कि इस बच्चे का वास्तविक बाप कौन है? इस मामले में पीड़िता ने जांच की मांग की है।
