शिक्षा
काशी विद्यापीठ में जुड़े कॉलेजों में एलएलएम परीक्षाएं तीन सितंबर से शुरू
विश्वविद्यालय ने जारी किया टाइम टेबल
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से जुड़े कॉलेजों में एलएलएम सेमेस्टर परीक्षाएं तीन सितंबर से आयोजित होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा संबंधी तैयारियों के बीच सेमेस्टरवार टाइम टेबल जारी कर दिया है।
विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 3-4 सितंबर, तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 8 से 11 सितंबर तक होगी। वहीं, द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा 12, 13, 15 और 16 सितंबर को आयोजित होगी। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 18 से 23 सितंबर तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी, जबकि 21 सितंबर को प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नहीं होगी। विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में ओल्ड कोर्स के बैक विद्यार्थियों के लिए भी यही टाइम टेबल लागू होगा।
सत्र 2025-26 में पीजी प्रवेश के लिए शुक्रवार को विद्यापीठ में काउंसलिंग आयोजित की गई। इस दौरान 65 अभ्यर्थियों ने वाणिज्य संकाय में दाखिला लिया। काउंसलिंग में शैक्षिक कागजात की जांच के बाद अभ्यर्थियों ने कॉलेज में फीस जमा की और मौके पर परिचय पत्र तथा लाइब्रेरी कार्ड प्राप्त किए।
परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। संबंधित जिलेवार संकलन केंद्रों से परीक्षा की कॉपियां परीक्षा केंद्रों को भेजी जाएंगी।
