वाराणसी
बैड टच करने वाले युवक को महिलाओं ने पीटा, आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। तिलभांडेश्वर गली में बाजार जा रही एक युवती से स्कूटी सवार युवक द्वारा बैड टच करने की घटना सामने आई। इस वारदात के बाद मोहल्ले की महिलाओं ने आरोपी युवक को पकड़कर थप्पड़ों और चप्पलों से जमकर पीटा।
जानकारी के अनुसार, एक युवती घर से बाजार जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आए स्कूटी सवार युवक ने युवती को अश्लील शब्द कहते हुए बैड टच किया और मौके से भाग निकला। घटना का वीडियो पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।

पीड़िता ने हुलिया और स्कूटी नंबर के आधार पर युवक की पहचान की। मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने आरोपी की पुष्टि की और उसका पता युवती के परिजनों को बताया। इसके बाद युवती परिजन और अन्य महिलाओं के साथ आरोपी के घर पहुंची। वहां महिलाओं ने उसे सबके सामने जलील किया और चप्पलों से पिटाई की।
घटना के बाद आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। शुक्रवार को पीड़िता की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाने में आरोपी माफी मांगता हुआ नजर आया।
