वाराणसी
लोलार्क कुंड: संतान की कामना के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने किया स्नान
वाराणसी के लोलार्क कुंड में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आधी रात से शुक्रवार की सुबह तक लाखों श्रद्धालुओं ने संतान प्राप्ति की कामना के साथ डुबकी लगाई। प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किया।

देश के विभिन्न राज्यों और पूर्वांचल से आये श्रद्धालु बृहस्पतिवार की शाम छह बजे से ही कतारबद्ध होकर स्नान के लिए इंतजार करने लगे। शिवाला से सोनारपुरा चौराहे तक कतारें लगीं। स्नान का सिलसिला शुक्रवार की रात तक चलता रहा।
आधी रात को लोलार्केश्वर महादेव की आरती के बाद कुंड के फाटक खुले, और दंपती हाथ थामे कुंड की सीढ़ियों से नीचे उतरकर तीन डुबकियां लगाई। श्रद्धालुओं ने फल, सब्जी, पहने हुए वस्त्र और आभूषण त्याग कर स्नान किया।
Continue Reading
