गाजीपुर
यूरिया के लिए लाइन में लगा किसान गिरकर बेहोश

250 बोरी यूरिया दो घंटे में समाप्त
नन्दगंज (गाजीपुर)। साधन सहकारी समिति बरहपुर पर शुक्रवार को यूरिया खाद लेने हेतु किसानों की लगी लंबी लाइन में खड़े एक बुजुर्ग किसान गिरकर बेहोश हो गए। परिजनों ने उन्हें उठाकर डॉक्टर के पास ले जाकर उपचार कराया। बरहपुर समिति में आई 250 बोरी यूरिया मात्र दो घंटे में समाप्त हो गई।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में यूरिया खाद की जबरदस्त किल्लत है। यहां तक कि प्राइवेट दुकानों पर ज्यादा दाम देने पर मुश्किल से मिल पा रही है। ऐसे में साधन सहकारी समिति बरहपुर में शुक्रवार को 250 बोरी यूरिया खाद बांटने की जानकारी होते ही किसान सुबह छह बजे से ही लाइन लगाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यूरिया खाद हेतु 500 से अधिक किसानों की भीड़ लग गई। एक लाइन की जगह दो लाइनें लग गईं। इसमें धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई। नंदगंज थाने से खाद बंटवाने हेतु दो पुलिसकर्मी भी गए। लेकिन भारी भीड़ के चलते वे सुचारू रूप से बांटने की व्यवस्था नहीं कर पा रहे थे।
लंबी लाइन और ऊपर से तेज धूप के चलते लाइन में काफी देर से खड़े बरहपुर गांव के बुजुर्ग किसान छोटू तिवारी गिरकर बेहोश हो गए। जानकारी होने पर परिजनों ने उन्हें उठाकर डॉक्टर के पास ले जाकर उपचार कराया। खाद बांटने के दो घंटे के अंदर ही 250 बोरी खाद समाप्त हो गई। कुछ किसानों के चेहरे पर खुशी थी, जिन्हें खाद मिली, और जो खाद न पा सके, वे सरकार की व्यवस्था को कोसते रहे।
साधन सहकारी समिति बरहपुर के सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि 250 बोरी यूरिया खाद मिली थी। वह समाप्त हो गई। दो दिन बाद पुनः यूरिया खाद आ रही है।
क्षेत्र में इस समय यूरिया की जबरदस्त किल्लत है। प्राइवेट दुकानदार चोरी-छिपे काफी ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं। यूरिया की किल्लत झेल रहे किसानों ने जिलाधिकारी से समस्या समाधान की मांग की है।