गाजीपुर
स्मार्ट मीटर विवाद के बाद दोबारा जुड़ा कटा कनेक्शन
जमानियां (गाजीपुर)। स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उपभोक्ता और विभाग के बीच हुए विवाद का असर अब दिखाई देने लगा है। गुरुवार को विद्युत विभाग की टीम ने चौधरी मोहल्ला निवासी गोपाल चौधरी का कटा हुआ कनेक्शन पुनः जोड़ दिया। गोपाल चौधरी का आरोप था कि उन्होंने फिलहाल स्मार्ट मीटर लगवाने से मना किया था, जिस पर नाराज़ होकर लाइनमैन ने उनका कनेक्शन काट दिया था।
उपभोक्ता का कहना है कि विभाग दबाव बनाकर स्मार्ट मीटर लगवाना चाहता है। जयदेश अखबार और पोर्टल पर पिछली खबर में तस्वीरों के जरिए यह भी उजागर हुआ था कि लाइनमैन बिना सेफ्टी किट के बिजली पोल पर चढ़कर काम कर रहे थे, जो सुरक्षा मानकों की गंभीर अनदेखी है। खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया। न केवल कटा कनेक्शन जोड़ा गया, बल्कि लाइनमैन इस बार सेफ्टी किट के साथ काम करते हुए भी दिखाई दिए।
