Connect with us

गाजीपुर

आनंद राय मुन्ना बने जनता के चहेते

Published

on

गाजीपुर। भांवरकोल ब्लॉक की राजनीति और जनसेवा में इन दिनों एक नाम तेजी से उभरकर सामने आ रहा है आनंद राय मुन्ना। साधारण परिवार से निकलकर जनता की सेवा को ही अपना ध्येय बनाने वाले मुन्ना राय ने अपने मददगार स्वभाव और विकास कार्यों के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है।

ब्लॉक प्रमुख श्रद्धा राय के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने जिस तेजी से विकास योजनाओं को आगे बढ़ाया है, उसका असर गांव से लेकर कस्बों तक साफ दिखाई दे रहा है।

सेवा को मानते हैं सबसे बड़ा धर्म

आनंद राय मुन्ना का कहना है कि नेतृत्व का असली मकसद केवल पद पर बैठकर शासन करना नहीं, बल्कि हर ज़रूरतमंद तक पहुँचना और उनके दुःख-दर्द को दूर करना है। यही सोच उन्हें बाकी नेताओं से अलग बनाती है। दिन हो या रात, बारिश हो या धूप—मदद की पुकार सुनते ही मुन्ना राय तुरंत लोगों तक पहुँचने के लिए जाने जाते हैं।

बदलती तस्वीर: विकास कार्यों से खुश जनता

Advertisement

क्षेत्र में हाल के वर्षों में तेजी से विकास कार्य हुए हैं। टूटी सड़कों के नवनिर्माण से लेकर हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाने की योजनाओं ने लोगों को राहत दी है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों में संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं और युवाओं को रोजगार व प्रशिक्षण से जोड़ने की पहल भी तेज हुई है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पिछले कई दशकों में इतनी तेजी से विकास कभी नहीं हुआ।

गरीबों के सहारे बन चुके हैं मुन्ना राय

किसी भी गरीब परिवार पर संकट आता है तो सबसे पहले आनंद राय मुन्ना का नाम ही लिया जाता है। चाहे इलाज के लिए आर्थिक मदद हो, बच्चों की पढ़ाई के लिए फीस भरवाना हो या किसी प्राकृतिक आपदा में तुरंत राहत पहुँचाना—इन सब कामों ने उनकी पहचान को मजबूत किया है। जनता का कहना है कि जब तक मुन्ना राय जैसे लोग बीच में हैं, किसी गरीब को अकेलेपन का डर नहीं होगा।

जनता की उम्मीदों का नया चेहरा

आज भांवरकोल ब्लॉक की जनता मुन्ना राय में सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि ऐसा प्रतिनिधि देख रही है जो हमेशा आम लोगों के बीच मौजूद रहता है। उनका विनम्र स्वभाव, पारदर्शिता और जनता से सीधा संवाद उन्हें “जनता का सच्चा सिपाही” बना रहा है।

Advertisement

कुल मिलाकर, आनंद राय मुन्ना भांवरकोल ब्लॉक में उम्मीद की नई किरण बनकर उभरे हैं। जनता का बढ़ता विश्वास और लगातार हो रहे विकास कार्य यह संकेत दे रहे हैं कि आने वाले समय में उनका नाम और भी ऊँचाइयों तक पहुँचेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page