गाजीपुर
स्मार्ट मीटर लगाने पर विवाद, लाइनमैन ने काटा कनेक्शन
जमानियां (गाजीपुर)। कस्बा बाजार के चौधरी मोहल्ला निवासी गोपाल चौधरी ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने फिलहाल स्मार्ट मीटर लगवाने से मना किया तो विद्युत विभाग के लाइनमैन नाराज़ होकर उनका बिजली कनेक्शन काट दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि उपभोक्ताओं पर दबाव डालकर स्मार्ट मीटर लगवाया जा रहा है। साथ ही, तस्वीरों से यह भी स्पष्ट है कि लाइनमैन बिना सेफ्टी किट के बिजली पोल पर चढ़कर कार्य कर रहे थे, जो सुरक्षा नियमों की गंभीर अनदेखी है।
हालांकि, इस मामले में एसडीओ लोकेश कुमार ने स्पष्ट किया कि “स्मार्ट मीटर सबका लगाया जा रहा है, लेकिन किसी उपभोक्ता का स्मार्ट मीटर न लगवाने पर किसी का कनेक्शन नहीं काटा जा रहा है। इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है।”

वहीं, गोपाल चौधरी ने बताया कि “हमारे यहां स्मार्ट मीटर लगाने के लिए आए थे तो हमने कहा कि हम बाद में लगवा लेंगे। इस बात से नाराज़ होकर 2 घंटे बाद हमारा बिजली कनेक्शन काट दिया गया। जबकि हमारा बिजली बिल भी बकाया नहीं है। इस उमस भरी गर्मी में रात भर हम और हमारे बच्चे परेशान रहे।”
उपभोक्ताओं ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जाँच हो और अगर वाकई कनेक्शन काटा गया है तो ज़िम्मेदार कर्मी पर कार्रवाई की जाए।
