गाजीपुर
फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों की कमाई के लिए बंद पड़ा सरकारी एक्स-रे मशीन
मरदह स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही उजागर, मरीजों की जेब पर पड़ रहा बोझ
मरदह (गाजीपुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर लाखों रुपए से आया एक्स-रे मशीन आज तक किसी को खोलने तक की फुर्सत नहीं मिली। पूछने पर प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि टेक्नीशियन को फोन किया गया था, लेकिन यह नहीं बताया कि मशीन कब शुरू होगी।
मरदह बाजार में फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे सेंटर खुले हुए हैं। डॉक्टरों को मोटा कमीशन मिलता है और इसी चक्कर में एक्स-रे मशीन को चालू नहीं कराया गया। जनता फर्जी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट को लेकर इधर-उधर परेशान होती है। पूछने पर पता चलता है कि अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर मऊ में रहते हैं और रिपोर्ट यहीं बना दी जाती है। रिपोर्ट कौन बनाता है ? इसकी कोई जानकारी नहीं मिलती।

सरकार की मंशा के अनुरूप क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं के नाम पर एक्स-रे मशीन तो आ गई है, लेकिन वह अब तक चालू नहीं हुई, जबकि टेक्नीशियन की नियुक्ति भी केंद्र पर है। यदि आगे भी यही हाल रहा तो जनता यूँ ही परेशान होती रहेगी।
