वाराणसी
मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, डेंगू के दो मरीज मिले
वाराणसी। जिले में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के साथ ही डेंगू का खतरा भी बढ़ने लगा है। मंगलवार को जिले में डेंगू के दो मरीज पाए गए। भोजूबीर में 30 साल के युवक और चोलापुर के धरसौना में 50 वर्षीय व्यक्ति की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि डेंगू के लार्वा के पनपने को रोकने के उद्देश्य से 188 जगहों पर पानी से भरे बर्तन नष्ट करवाए गए। पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के कारण शहर और गांव में जलभराव की समस्या भी शुरू हो गई है।
विशेषज्ञों के अनुसार जुलाई से अक्टूबर तक का महीना डेंगू संक्रमण के लिए सबसे प्रभावी माना जाता है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे घर और आस-पास की जगहों पर जमा पानी को तुरंत खाली करें और मच्छरों के प्रकोप से बचाव के उपाय अपनाएं।
Continue Reading
