वाराणसी
Varanasi Airport : यात्री के बैग से कारतूस बरामद, CISF ने हिरासत में लेकर पुलिस को सौंपा
वाराणसी। जिले के बाबतपुर क्षेत्र में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बुधवार को सुरक्षा चेकिंग के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस बरामद होने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने आरोपी यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के मड़ियाहू थाना अंतर्गत बरेठी का निवासी दीपेंद्र शर्मा इंडिगो की फ्लाइट से वाराणसी से कोलकाता जा रहा था। वह सुबह 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा और चेक-इन के लिए एंट्री कराकर अपना लगेज इंडिगो काउंटर पर जमा कर दिया।
लगेज जब स्कैनर से गुजरा तो वॉर्निंग अलार्म बजने लगा। तुरंत ही बैग खोला गया, जिसमें एक प्रतिबंधित असलहे का कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद CISF ने दीपेंद्र शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
इस घटना के कारण वाराणसी से कोलकाता जाने वाली इंडिगो (IndiGo) फ्लाइट भी निर्धारित समय से विलंबित हो गई। फिलहाल CISF ने यात्री को फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं परिजन भी थाने पहुंच चुके हैं।
