वाराणसी
बातचीत के बहाने नकदी से भरा बैग और मोबाइल ले उड़ा चोर

वाराणसी। जिले के कैंट थाना क्षेत्र में चिकित्सक डॉ. श्रीप्रकाश सिंह का एक लाख रुपये नकद और मोबाइल फोन चोरी हो गया। मामले में कैंट पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज किया है।
पीड़ित डॉ. श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि वे आयुष विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और शिवपुर स्थित डी-6 गुरु कृपा अपार्टमेंट में रहते हैं। 20 अगस्त की शाम 4 बजे उन्होंने इंडियन बैंक, भोजूबीर शाखा से दो लाख रुपये निकाले थे।
इसके बाद एक लाख रुपये वे रिश्तेदार को देने के लिए स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, कचहरी परिसर में जमा कराने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन तकनीकी कारणों से लेन-देन संभव नहीं हो सका।
इसके बाद वह रकम लेकर अपने परिचित दीपक कुमार गुप्ता की दुकान पहुंचे। दुकान पर बैठे रहने के दौरान एक अज्ञात युवक बातचीत में उलझाकर नकदी से भरा बैग लेकर भाग निकला। बैग में एक लाख रुपये नकद और उनका मोबाइल फोन था।
कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है और पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है।