गाजीपुर
शराब की दुकान से एक लाख की चोरी

खानपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के सिगारपुर चही गांव में अज्ञात चोरों ने देशी शराब की दुकान से करीब एक लाख रुपये की नकदी चुरा ली।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कूड़ा लंबी निवासी वीरेन्द्र यादव पुत्र रामनाथ यादव की शराब की दुकान पर सुबह लगभग 10 बजे जब विक्रेता ने ताला खोला, तो दुकान का सारा सामान बिखरा मिला।
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक कैश पेटी और अन्य रखी नकदी निकालते हुए साफ दिखाई दे रहा है।
पीड़ित दुकानदार ने थानाध्यक्ष खानपुर को तहरीर देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी की पहचान के लिए सभी सुरागों को खंगाला जा रहा है।
Continue Reading