शिक्षा
MGKVP : आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की फीस होगी माफ

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए बड़ा निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषणा की है कि ऐसे छात्रों की फीस माफ की जाएगी, जो विपरीत परिस्थितियों के कारण शुल्क अदा करने में असमर्थ हैं। इसके लिए कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के निर्देश पर चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
छात्रकल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश मिश्र की अध्यक्षता वाली इस समिति में प्रो. पिताम्बर दास, डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. राकेश कुमार तिवारी और डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ल को सदस्य बनाया गया है। यह समिति विद्यार्थियों के आवेदन की जांच कर अपनी संस्तुति विश्वविद्यालय प्रशासन को देगी, जिसके आधार पर फीस माफी की प्रक्रिया पूरी होगी।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि यह सुविधा केवल द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों को दी जाएगी। पात्रता के लिए परिवार में दुर्घटना, दिव्यांगता, असाध्य बीमारी या आजीविका छिन जाने जैसी परिस्थितियां होना आवश्यक है। विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष की संस्तुति अनिवार्य होगी। हालांकि यह सुविधा स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों पर लागू नहीं होगी।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का यह कदम आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए राहत का बड़ा उपाय माना जा रहा है, जिससे उनकी उच्च शिक्षा जारी रखने की राह आसान होगी।