गाजीपुर
देवल में बाबा कीनाराम का 426वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
गहमर (गाजीपुर)। देवल गांव स्थित बाबा कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम का 426वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मठ में पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी महाराज ने अघोर परंपरा के अनुसार बाबा कीनाराम की मूर्ति का विशेष पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा भी संपन्न हुई।
कार्यक्रम में सेवराई के एसडीएम संजय यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों के साथ-साथ बिहार से भी हजारों श्रद्धालु उत्सव में शामिल हुए। सभी भक्तों ने धूनी स्थल पर पूजन-अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया।

मठ परिसर में हर हर महादेव और बाबा कीनाराम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भक्तों ने भक्ति गीतों का आनंद लिया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में ओमप्रकाश सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, सन्नी सिंह, रविकांत सिंह, रंगनाथ सिंह, विष्णु प्रताप सिंह और विनय कुमार गुप्ता शामिल थे।
