गाजीपुर
घर से मोटरसाइकिल और सिलेंडर चोरी

घर लौटे तो मेन गेट पर मिला दूसरा ताला, अंदर से गायब मिले कीमती सामान
जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्टेशन बाजार स्थित काली माता मंदिर के पीछे स्वर्गीय सुखराम गोंड के पुत्र पंकज गोंड के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। परिजन सुडौल (मध्यप्रदेश) में रहते हैं और रविवार की सुबह जब वापस लौटे तो देखा कि घर के मेन गेट में दूसरा ताला बंद है। अपनी चाबी लगाने पर ताला नहीं खुला। मजबूरन परिजनों को ताला तोड़ना पड़ा।
जैसे ही घर के अंदर गए तो नजारा देख सब हैरान रह गए। चोर घर से एक मोटरसाइकिल, दो गैस सिलेंडर समेत अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। नवागत चौकी प्रभारी ने स्थल का निरीक्षण कर जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया।
नवागत स्टेशन चौकी प्रभारी विवेक पाठक ने बताया कि परिजन बाहर रहते हैं और रविवार की सुबह आए हैं। उनकी एक पुरानी मोटरसाइकिल और दो गैस सिलेंडर गायब हैं।