शिक्षा
MGKVP : तीन दिन में कई पाठ्यक्रमों की होगी काउंसिलिंग, फीस जमा न होने पर प्रवेश निरस्त

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2025-26 के लिए पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की काउंसिलिंग तीन दिन में पूरी की जाएगी। काउंसिलिंग 25 अगस्त से वाणिज्य संकाय में आयोजित होगी।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय के अनुसार, 25-26 अगस्त को एमसीए और 26-27 अगस्त को एमए दर्शनशास्त्र, उर्दू, योग सहित 24 अन्य पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग होगी। 2000 से अधिक सीटों के लिए इस बार 7364 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। काउंसिलिंग के दौरान प्रमाण पत्रों का सत्यापन कैमरे की निगरानी में किया जाएगा।
कुलसचिव ने यह भी कहा कि काउंसिलिंग के बाद प्रवेश स्थल पर फीस जमा करने की व्यवस्था है। निर्धारित समय में फीस न जमा करने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश निरस्त माना जाएगा और पुनः मौका नहीं दिया जाएगा।
विशेष कोर्स:
सर्टिफिकेट कोर्स: फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, स्पोकेन इंग्लिश और रूसी भाषा में प्रवीणता।
पीजी डिप्लोमा: रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस, फैमिली लाइफ एजुकेशन एंड काउंसिलिंग, फैशन डिजाइनिंग, एनजीओ मैनेजमेंट।
स्नातकोत्तर: एमसीए, एमए गांधीयन थॉट, हिंदू स्टडीज, फिलॉसफी, उर्दू, योगा, एमएफए, एमड्रामा, एमए सस्टेनेबल रूरल डेवलपमेंट।
अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से काउंसिलिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।