दुर्घटना
हाईवे पार करते समय युवक की मौत, परिवार में कोहराम
दो साल बाद लौटा था घर
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नुवाव इलाके में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रवि कुमार हाईवे पार कर रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि रवि कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। मृतक के पड़ोस में रहने वाले युवक ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

सूचना पर पहुँची पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही लंका थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हाईवे पार करते समय हादसे का प्रतीत होता है।
दो साल बाद लौटा था घर
मृतक के पिता छविनाथ ने बताया कि रवि पुणे में नौकरी करता था और करीब दो साल बाद 17 अगस्त को घर लौटा था। लेकिन किसे पता था कि कुछ ही दिनों में खुशियाँ मातम में बदल जाएँगी।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
परिजनों ने बताया कि हादसे की रात रवि अपने एक पड़ोसी युवक के साथ घर से निकला था। बाद में उसी युवक ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
रवि दो भाइयों में सबसे छोटा था और परिवार की उम्मीदों का सहारा माना जाता था। उसकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मां बेला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग उन्हें ढांढस बंधाने पहुँचे।
