चन्दौली
आवंटित जमीन पर कब्जा दिलाने में प्रशासन बना मूकदर्शक : श्रवण कुशवाहा
चंदौली। 23 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा-माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में सकलडीहा तहसील मुख्यालय पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 75वें दिन भी जारी रहा।
धरना स्थल से प्रेस को जारी बयान में भाकपा-माले नेता श्रवण कुशवाहा ने कहा कि धानापुर के नरौली के 14 दलित परिवारों को आवंटित जमीन पर यदि प्रशासन कब्जा दिलाने और राजस्व अभिलेख में नाम दर्ज नहीं कर रहा है तो भाकपा-माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में आवंटित जमीन पर कब्जा दखल के लिए मार्च कर झंडा गाड़ेगा। 75 दिनों से आवंटी अपनी जमीन पर कब्जा मांग रहे हैं, लेकिन तहसील प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। जमीन मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। धरना स्थल पर कामरेड अंजना देवी, सीताराम वनवासी, धर्मेंद्र कुमार, जानकी देवी आदि लोग मौजूद रहे।
Continue Reading
