गाजीपुर
बरम बाबा स्थल पर बंदरों ने की पूजा, नतमस्तक होते देख लोग हुए आश्चर्यचकित

नंदगंज (गाजीपुर)। कभी-कभी आँखों के सामने ऐसा दृश्य दिखाई देता है कि मनुष्य को अंदर तक झकझोर देता है। ऐसी ही एक घटना के तहत नंदगंज थाना परिसर स्थित एक विशेष जगह पर किसी महान आत्मा का वास माना जाता है। यदि अनजाने में भी कोई चूक हो जाती है तो वह आत्मा रुष्ट होकर थाना कर्मियों को परेशान कर देती है। फलस्वरूप थाना क्षेत्र में दुर्घटनाओं का दौर शुरू हो जाता है। इससे बचने के लिए थाना कर्मियों द्वारा उस विशेष स्थल की बाउंड्री कराकर “बरम बाबा” का नाम देकर प्रतिदिन नहा-धोकर पूजा-पाठ किया जाता है।
एक दिन उसी बरम बाबा स्थल पर दो बन्दरों को पूजा और नतमस्तक होकर नमन करते देख कैमरे में कैद करने पर मजबूर होना पड़ा। इंसान की तरह जानवर (बन्दर) भी पूजा-पाठ करते रहते हैं, जैसा कि फोटो में दिखाई दे रहा है।
Continue Reading