गाजीपुर
मंदिर से पीतल का घंटा चोरी, ग्रामीणों ने दी धरने की चेतावनी

गहमर (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के बरेजी गांव स्थित दुर्गा मंदिर से चोरों ने 50 किलो का पीतल का घंटा चुरा लिया। बीती रात को हुई इस चोरी का पता तब चला जब सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे।मंदिर के मुख्य पुजारी साधु चौधरी ने बताया कि वे संध्या आरती के बाद मंदिर बंद कर अपने घर चले गये थे।
सुबह जब मंदिर पहुंचे, तो परिसर में लगा पीतल का घंटा गायब था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने डायल 112 और गहमर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस की ढुलमुल रवैये के कारण चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही चोरों को नहीं पकड़ा गया, तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी भदौरा बाजार में हुई कई चोरियों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। गहमर कोतवाल शैलेश मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।