गाजीपुर
संविदा कर्मी ने अवर अभियंता पर किया हमला, गला दबाकर मारने की कोशिश

आठ साल से सायर उपकेंद्र पर जमे संविदा कर्मी पर चोरी और अवैध वसूली का आरोप
गाजीपुर। विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानियां के अंतर्गत उपकेंद्र सायर पर तैनात संविदा कर्मी मोहन सिंह यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि मोहन सिंह यादव पिछले आठ सालों से एक ही स्थान पर तैनात है और वह सायर गांव का ही निवासी है। स्थानीय उपभोक्ताओं का आरोप है कि उसका इतना वर्चस्व है कि सायर उपकेंद्र से निर्गत सभी फीडरों पर उपभोक्ताओं को गुंडई के बल पर चोरी से बिजली उपभोग करवाता है और अवैध वसूली में लंबे समय से शामिल है। यही नहीं, उसने उपकेंद्र सायर पर अपने ही लोगों को संविदा कर्मी के रूप में रखा है और उनसे भी अवैध वसूली करवाई जाती है।
इस संबंध में क्षेत्र के उपभोक्ताओं द्वारा लगातार लखनऊ से लेकर वाराणसी तक ऊर्जा विभाग में शिकायत की जाती रही है। इसी क्रम में बुधवार को ग्राम सायर में अवर अभियंता अंकित गौड़ द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर संविदा कर्मी मोहन सिंह यादव के साथ विद्युत चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान सभी जगह बिजली चोरी पकड़ी गई और इस पूरे प्रकरण में संविदा कर्मी का नाम सामने आया।
अवर अभियंता द्वारा जब चोरी से विद्युत उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की बात कही गई तो संविदा कर्मी मोहन यादव आक्रामक हो गया। ग्रामीणों के सामने ही उसने अवर अभियंता को पटककर गला दबा दिया और जान से मारने की कोशिश की। आनन-फानन में ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर अवर अभियंता को छुड़ाया। इस दौरान संविदा कर्मी ने उनके साथ जमकर मारपीट की और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी अवर अभियंता ने तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को दी। साथ ही गहमर थाने में संविदा कर्मी मोहन सिंह यादव के खिलाफ तहरीर दी जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।