गाजीपुर
गाजीपुर की कंचन प्रोजेक्ट राज्य स्तर पर चयनित, डीबीएसए ने किया सम्मानित

गाजीपुर/वाराणसी। जनपद गाजीपुर के लिए गर्व का क्षण तब आया जब कम्पोजिट विद्यालय डिलिया, सदर की कक्षा 7 की छात्रा कंचन का अभिनव प्रोजेक्ट स्वचालित नाली सफाई प्रणाली इंस्पायर मानक अवार्ड 2024-25 में राज्य स्तर के लिए चयनित हुआ।
यह प्रतियोगिता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी। जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 26 जुलाई 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मलदहिया, वाराणसी में संपन्न हुई थी। इस प्रतियोगिता में कंचन ने अपनी विज्ञान गाइड डॉ. रितु श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजीपुर, हेमन्त राव ने कंचन को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कंचन को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।