गाजीपुर
एकतरफा प्यार में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, मोहल्ले वालों ने दरवाजा तोड़कर बचाया

गाजीपुर। दुल्लहपुर बाजार के निवासी (काल्पनिक नाम) राजू सोनी के पुत्र (काल्पनिक नाम) बबलू सोनी ने एकतरफा प्रेम में दो बार आत्महत्या का प्रयास किया। मंगलवार रात 9 बजे बबलू घर लौटा। वह रो रहा था और उसने गुस्से में अपना मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद उसने फांसी लगाने की कोशिश की। परिवार वालों ने उसे रोका और पास के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया।
अगली सुबह बुधवार को 10 बजे बबलू ने फिर आत्महत्या का प्रयास किया। उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और गमछे से फांसी लगाने लगा। परिवार वालों ने खिड़की से यह देखा। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर बबलू को बचाया। गले में गमछा कसने से बबलू वहीं पर बेहोश हो गया था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।
परिवार वालों ने बताया कि बबलू किसी लड़की से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। जब उससे लड़की के बारे में पूछा गया तो वह सिर्फ रोता रहा। उसने कहा कि लड़की उससे शादी नहीं करेगी। समाचार लिखे जाने तक बबलू ने लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।