Connect with us

शिक्षा

BHU शोध गंगा पोर्टल पर टॉप 10 में शामिल

Published

on

UGC रैंकिंग: शोध गंगा पर यूपी की तीन यूनिवर्सिटीज़ ने बनाया स्थान

वाराणसी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शोध गंगा पोर्टल पर अपलोड शोध कार्यों की रैंकिंग जारी की है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने 9600 थीसिस अपलोड कर देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में जगह बनाई है।

शोध गंगा पोर्टल पर फिलहाल 840 उच्च शिक्षण संस्थानों से लगभग 6.20 लाख थीसिस अपलोड की जा चुकी हैं। इनमें दक्षिण भारत की यूनिवर्सिटीज का दबदबा साफ दिखता है, लेकिन उत्तर प्रदेश की तीन बड़ी यूनिवर्सिटीज ने भी उल्लेखनीय स्थान हासिल किया है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने 10709 थीसिस के साथ सातवां स्थान, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने 10279 थीसिस के साथ आठवां स्थान और बीएचयू ने 9600 थीसिस के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।

बीएचयू की ओर से अपलोड शोध विज्ञान, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, कृषि, साहित्य, समाजशास्त्र और दर्शन जैसे विविध विषयों पर आधारित हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि डिजिटल माध्यम से उपलब्ध यह सामग्री देशभर के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को लाभान्वित कर रही है।

Advertisement

विशेषज्ञों का मानना है कि बीएचयू का यह योगदान न सिर्फ अकादमिक क्षमता को उजागर करता है बल्कि पूर्वांचल और उत्तर भारत में शोध व नवाचार की नई संभावनाओं को मजबूत करता है। इससे शोध कार्य की पारदर्शिता बनी रहती है और नकल की प्रवृत्ति पर भी अंकुश लगता है।

उत्तर प्रदेश की अन्य यूनिवर्सिटीज़ में लखनऊ विश्वविद्यालय ने 8683, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने 3645 और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने 2335 थीसिस अपलोड किए हैं।

देशभर में शीर्ष स्थान चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी को मिला है, जिसने 17028 थीसिस अपलोड किए हैं। इसके बाद मद्रास यूनिवर्सिटी 15396 और कलकत्ता यूनिवर्सिटी 14837 थीसिस के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। पुणे, मुंबई और आंध्र यूनिवर्सिटी ने भी बड़ी संख्या में शोध गंगा पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page