गाजीपुर
दुकान में घुसा ट्रक, लाखों का नुकसान

10 मिनट पहले उठे दुकानदार की बची जान
भीमापार (गाजीपुर)। जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीमापार बाजार में बुधवार सुबह 04:40 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बहरियाबाद से सैदपुर की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसा। हादसे का कारण ट्रक चालक को आई नींद बताई जा रही है।
दुर्घटना के समय दुकान मालिक लल्लन जायसवाल महज 10 मिनट पहले ही सोकर उठे थे, जिससे उनकी जान बच गई। यदि वह दुकान के भीतर होते तो एक बड़ी जनहानि की आशंका थी। ट्रक की टक्कर से लल्लन जायसवाल की दो दुकानों के शटर और बीच का पिलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

ट्रक चालक राजेश यादव, जो आजमगढ़ से धागा लेकर वाराणसी की ओर जा रहा था, उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसे अचानक नींद आ गई थी, जिससे वह ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। फिलहाल ट्रक चालक पुलिस कस्टडी में है और मामले की जांच जारी है।