वाराणसी
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पांच युवतियां और ग्राहक सहित मकान मालिक गिरफ्तार
वाराणसी। वाराणसी पुलिस ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के शीलनगर तुलसीपुर महमूरगंज में चल रहे सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है। विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG-2) की छापेमारी में पुलिस ने पांच युवतियों, एक ग्राहक, संचालक और मकान मालिक को गिरफ्तार किया।
सूत्रों के मुताबिक, एसओजी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तुलसीपुर क्षेत्र के एक मकान में लंबे समय से देह व्यापार का अवैध अड्डा संचालित हो रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही वहां अफरातफरी मच गई।
छापेमारी में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी ग्राहक साकिर हुसैन, संचालक टिंकू शर्मा और मकान मालिक कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया। मौके से पांच युवतियों को भी हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, 14,492 रुपये नकद और आठ एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुए।
एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। फील्ड यूनिट मौके पर जांच कर रही है और पूरे मामले में विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनैतिक कार्यों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
