वाराणसी
वाराणसी जंक्शन पर स्टेशन निदेशक का औचक निरीक्षण, अवैध वेंडर पकड़े गए

वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर स्टेशन निदेशक के औचक निरीक्षण के दौरान दो अवैध वेंडर पकड़े गए। एक वेंडर को ट्रेन संख्या 22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से उस समय पकड़ा गया जब वह धीमी गति से आ रही ट्रेन से यार्ड में उतर गया।
उसके पास से नमकीन की बाल्टी बरामद हुई, जिसे वह पिट्ठू बैग में रखकर बेच रहा था। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक और वेंडर को अवैध कंपनी का पानी बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर मौजूद एक अन्य वेंडर, जिसके पास समोसे की टोकरी थी, मौके से भाग निकला लेकिन उसका सामान जब्त कर लिया गया है।
मामले की जांच और पहचान के लिए आरपीएफ को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध वेंडरों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।