वाराणसी
कागजात और नियमों की पोल खुली, वाराणसी में चला सघन चेकिंग अभियान

ऑटो-रिक्शा चालकों में हड़कंप, कई वाहन सीज
वाराणसी। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए वाराणसी पुलिस ने बीती रात बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरि मीना के नेतृत्व में किए गए इस अभियान में दो घंटे के भीतर 2284 ऑटो और ई-रिक्शा (टोटो) की जांच की गई।
जांच के दौरान बड़ी संख्या में खामियां उजागर हुईं। बिना ड्राइविंग लाइसेंस और वैध कागजात के वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। 150 वाहन बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पाए गए, जिन पर 2 लाख 24 हजार रुपये का ऑनलाइन चालान किया गया। इसके अलावा, 42 वाहन बिना रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के संचालित मिले। इनमें से पांच वाहनों पर 17 हजार रुपये का चालान किया गया, जबकि शेष को सीज कर दिया गया।
कुल मिलाकर, 48 वाहनों को सीज किया गया क्योंकि उनके कागजात मानक के अनुरूप नहीं थे। अभियान के दौरान 361 वाहनों के क्यूआर कोड का सत्यापन किया गया। इनमें से 96 वाहनों ने निर्धारित मार्ग का उल्लंघन किया। नतीजतन, 85 वाहनों पर 95,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।