वाराणसी
युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

फूलपुर (वाराणसी)। सोमवार दोपहर वाराणसी-जफराबाद रेल मार्ग पर खालिसपुर रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर एक दर्दनाक घटना घटी। यहां एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना कंक्रीट स्लीपर प्लांट के पास हुई, जहां युवक ने अपनी साइकिल रेल क्रॉसिंग से लगभग 500 मीटर पहले खड़ी की और ट्रेन के सामने कूद गया।
तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है।
फूलपुर थाना क्षेत्र के क्षेत्रीय दारोगा मुनीशंकर वर्मा ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया है और उसकी पहचान के प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर जांच की जा रही है और आसपास के थानों को सूचना दी गई है ताकि मृतक की पहचान जल्द से जल्द सुनिश्चित की जा सके।