गाजीपुर
महाहर धाम मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव

गाजीपुर। भाद्र मास की अष्टमी पर महाहर धाम मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और परंपरागत धूमधाम के साथ मनाया गया।
मंदिर के महंत तिवारी ने बताया कि सनातन परंपरा के अनुसार भाद्र मास की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा के कारागार में हुआ था। पृथ्वी माता पर हो रहे अत्याचारों को समाप्त करने और कंस, जरासंध, दुर्योधन जैसे राक्षसों का संहार करने के लिए देवकी माता के गर्भ से भगवान प्रकट हुए। तभी से सभी सनातन धर्मावलंबी अपने आराध्य परम योगेश्वर का जन्म उत्सव इस तिथि को धूमधाम से मनाते हैं।
महाहर मंदिर को अति प्राचीन माना जाता है और यहां सैकड़ों वर्षों से लगातार भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामप्रवेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, जयराम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। रातभर मंदिर प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण के भजन-कीर्तन गूंजते रहे। ठीक रात्रि 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया और पूरे विधि-विधान से आरती एवं पूजन संपन्न हुआ।