दुर्घटना
दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत, दूसरा घायल
वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के तक्खु की बावली बाजार में बीती रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में भीषमपुर गांव निवासी राजेश कुमार राजभर की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरी बाइक पर सवार 22 वर्षीय प्रियांशु शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से कपसेठी पुलिस ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्रियांशु को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दोनों बाइकें थाने ले जाई गईं और जांच के लिए कब्जे में रखी गई हैं। मृतक राजेश कुमार राजभर की पत्नी संतारा देवी, एक बेटा और एक बेटी हैं। कपसेठी थाना प्रभारी अरविंद सरोज के अनुसार दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
