वाराणसी
श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं अखंड भारत संकल्पना दिवस पर विचार गोष्ठी

वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, बुलानाला/परमानंदपुर में 14 अगस्त को शिक्षाशास्त्र विभाग, एनसीसी 100 यूपी बटालियन और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस और अखंड भारत संकल्पना दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम में भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और भारत विभाजन पर आधारित वृत्तचित्र दिखाया गया।
प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने विभाजन की त्रासदी को याद करते हुए अखंड भारत के निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया। डॉ. सोनम चौधरी और डॉ. नंदिनी पटेल ने ऐतिहासिक संदर्भों और महिलाओं पर विभाजन के प्रभाव पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर महर्षि अरविंद के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम हुआ तथा एनसीसी कैडेट्स ने वृक्षारोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।