गाजीपुर
मां शारदा चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
नुक्कड़ नाटक से दी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि
गाजीपुर। जलालाबाद ग्राम सभा के मां शारदा चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गुरुवार को सुबह 11 बजे तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। स्कूल प्रबंधन और पुलिस बल के सदस्य यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। यात्रा में एक विशेष रथ पर बच्चों ने झांकी प्रस्तुत की, जिसमें सुभाष चंद्र बोस और रानी लक्ष्मीबाई समेत कई स्वतंत्रता सेनानियों को दर्शाया गया। छात्रों ने कतारबद्ध होकर देशभक्ति के नारे लगाए।

दुल्लहपुर त्रिमुहानी पर बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। यह प्रस्तुति बाजार में मौजूद लोगों के लिए भावुक क्षण बन गई। तिरंगा यात्रा जलालाबाद से होते हुए दुल्लहपुर बाजार और देव ग्राम सभा तक पहुंची।

यात्रा का समापन स्कूल में हुआ, जहां बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कई नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। यात्रा के दौरान बाजार में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। स्कूल के निदेशक बृजेश मौर्य ने कहा कि बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि देशभक्ति का पाठ बच्चों को समय-समय पर पढ़ाने से उनमें देशसेवा की भावना विकसित होती है, जो देश और बच्चों के विकास में सहायक है।
