वाराणसी
आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व बीएसए और पूर्व एआरटीओ पर केस दर्ज

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी इकाई ने पूर्व बीएसए जय सिंह और सोनभद्र के पूर्व एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण शंकर राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि दोनों ने अपनी वैध आय से कहीं अधिक खर्च और संपत्ति अर्जित की है।
फतेहपुर जिले के बसंत खेड़ा निवासी जय सिंह, जो 2019 में वाराणसी में बीएसए थे और अब सेवानिवृत्त हैं, उन्होंने सेवा काल में 1 करोड़ 05 लाख 61 हजार 334.5 रुपये की वैध आय अर्जित की, जबकि 2 करोड़ 27 लाख 23 हजार 256 रुपये का व्यय किया। इस तरह 1 करोड़ 21 लाख 61 हजार 921 रुपये की आय से अधिक संपत्ति पाई गई।
वहीं, बलिया जिले के सोहावं निवासी और अब रिटायर हो चुके पूर्व एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण शंकर राय के खिलाफ भी गंभीर आरोप सामने आए। उनकी वैध आय 4 करोड़ 60 लाख 57 हजार 354 रुपये थी, लेकिन उन्होंने 6 करोड़ 82 लाख 41 हजार 761 रुपये खर्च किए। जांच में 2 करोड़ 21 लाख 84 हजार 407 रुपये की आय से अधिक संपत्ति उजागर हुई। दोनों मामलों में शासन के आदेश के बाद सतर्कता अधिष्ठान ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।