चन्दौली
समाज कल्याण कार्यालय की बिजली गुल, कामकाज ठप
चंदौली। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनता को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ जिला मुख्यालय के गंगा रोड पर स्थित समाज कल्याण अधिकारी का कार्यालय विगत कई दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है। बिजली बिल का बकाया जमा न करने के कारण उक्त कार्यालय की बिजली विद्युत विभाग द्वारा काट दी गई है। इसके चलते कार्यरत कर्मचारियों सहित आने वाले लोगों को भीषण गर्मी और उमस में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग का बकाया बिल जमा करने को लेकर अधिकारी उदासीन बने हुए हैं, जबकि कार्यालय में बिजली व्यवस्था न होने के कारण कार्य करने में भी दिक्कत हो रही है। इससे सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि बिजली की व्यवस्था न होने के कारण कार्य करने में परेशानी हो रही है। बिजली के अभाव में विद्युत आधारित कंप्यूटर और लैपटॉप भी बंद पड़े हैं, जिससे कार्य बाधित हो रहा है।
लोगों ने उक्त समस्या के लिए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग का ध्यान आकृष्ट कराया है। इस संबंध में समाज कल्याण अधिकारी राजीव सिंह को फोन करने पर उन्होंने पत्रकारों का फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।
