शिक्षा
वाराणसी में बिना मान्यता के 24 बेसिक विद्यालय बंद

वाराणसी। बिना मान्यता के संचालित बेसिक विद्यालयों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के 24 स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया है। यह कदम शासन के उस निर्देश के बाद उठाया गया, जिसमें स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि 15 अगस्त के बाद ऐसे किसी भी अवैध विद्यालय के संचालन की स्थिति में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार ठहराए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलों को बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची तैयार कर 15 जुलाई तक भेजने का निर्देश दिया था, लेकिन 20 जिलों को छोड़ बाकी से समय पर सूचना नहीं मिली। इस पर नाराजगी जताते हुए 6 अगस्त को फिर से पत्र जारी कर 15 अगस्त तक सूची उपलब्ध कराने का आदेश दोहराया गया।
सूचना समय पर नहीं भेजने वाले जिलों में गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, चंदौली, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही जैसे जिले शामिल हैं। वाराणसी ने अब अपनी रिपोर्ट भेज दी है, जिसमें 24 बिना मान्यता स्कूल चिन्हित किए गए, जिन्हें बंद करा दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बंद किए गए स्कूलों की पूरी जानकारी शासन को भेज दी गई है। यह कार्रवाई न केवल शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि उन बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास भी है जो इन अवैध संस्थानों में पढ़ रहे थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा के मानकों से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।