वाराणसी
बिलिंग गड़बड़ी रोकने को स्मार्ट मीटर के साथ अनिवार्य होगा चेक मीटर

वाराणसी में बिजली उपभोक्ताओं की स्मार्ट मीटर से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए अब घरों में स्मार्ट मीटर के साथ चेक मीटर भी लगाया जाएगा। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बिजली निगम की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। हाल ही में आयोजित पांच दिवसीय मेगा कैंप में तीन हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने बिलिंग में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिनमें अधिकतर मामलों में जीएमआर कंपनी के मीटर का तेज चलना कारण बताया गया।
जिले में सात लाख बिजली उपभोक्ताओं में से दो लाख ने अब तक स्मार्ट मीटर लगवा लिए हैं। सोलर पैनल उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए सभी घरों में पहले चेक मीटर और फिर जीएमआर स्मार्ट मीटर लगाने के आदेश दिए गए हैं, जिससे वास्तविक खपत का आकलन हो सके और बिलिंग विवाद का समाधान तुरंत हो।
बैठक में यह भी खुलासा हुआ कि 431 स्मार्ट मीटर फिलहाल खराब हैं, जिन्हें दो दिन के भीतर सही कराने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिए गए हैं। सभी वेंडर्स को उपभोक्ताओं के नेट मीटर और बिलिंग संबंधित जानकारी गूगल शीट पर अपलोड करने का भी आदेश दिया गया है, ताकि समस्याओं का निस्तारण समय पर हो सके।