गाजीपुर
वेतन-पेंशन और स्वास्थ्य सुविधा को लेकर शिक्षक नेताओं ने उठाई आवाज

गाजीपुर । माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षक नेताओं ने सैदपुर, जखनियां, रसड़ा और बलिया सहित कई स्कूलों का दौरा किया। शिक्षकों ने बताया कि उन्हें समय से वेतन नहीं मिलता, पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की जा रही, और चिकित्सा सुविधा का भी अभाव है।
शिक्षकों का कहना है कि चयन वेतनमान, एरियर, जीपीएफ भुगतान, प्रमोशन जैसे मुद्दों पर भी कोई सुनवाई नहीं होती। डीआईओएस कार्यालय की उदासीनता पर भी नाराजगी जताई गई।
प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कहा कि जब तक कार्यालय की अनौपचारिक मांगें पूरी नहीं होतीं, कोई फाइल आगे नहीं बढ़ती। उन्होंने वाराणसी स्नातक खंड एमएलसी सीट के लिए समर्थन मांगा और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
बलिया जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण सिंह सहित कई अन्य शिक्षक नेता मौजूद रहे। शिक्षकों की मांग है कि राज्य कर्मचारियों की भांति उन्हें भी चिकित्सकीय सुविधा दी जाए, क्योंकि अब पेंशन का सहारा भी नहीं है।
प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 20 अगस्त को जिला मुख्यालय पर बड़ा धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिक्षकों से अधिकतम संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।