वाराणसी
पिकअप की टक्कर से ऑटो में बैठे युवक की मौत

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ बाईपास पर सोमवार को खड़ी ऑटो में तेज रफ्तार पिकअप के टक्कर मारने से तपोवन निवासी बाबू (25) की मौत हो गई। हादसे के समय बाबू अपने साथी संदीप के साथ ऑटो में मौजूद था। ऑटो चालक संदीप लघुशंका के लिए सड़क किनारे गया हुआ था, इसी दौरान पीछे से आई पिकअप ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो में बैठे बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची एनएचएआई की एंबुलेंस ने घायल को BHU ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, मां अपने इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनते ही बेसुध हो गई। थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।