Connect with us

शिक्षा

BHU : प्लेसमेंट के लिए कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Published

on

250 से अधिक कंपनियों में नौकरी का सुनहरा मौका

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह साल सुनहरा मौका लेकर आया है। विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है। लगभग 4500 छात्र-छात्राएं इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं और 250 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां इस प्लेसमेंट ड्राइव का हिस्सा बनेंगी।

बीएचयू में हर साल 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पास होते हैं, लेकिन केवल 40% ही प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लेते हैं। अब तक केवल 10-13% को ही नौकरी मिल पाई है। पिछले चार वर्षों में कुल 4194 छात्रों को ही जॉब ऑफर मिला है। इसे ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्लेसमेंट सेल इस वर्ष प्लेसमेंट रेट को बेहतर बनाने के लिए नई रणनीति अपना रही है।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. उमेश सिंह ने बताया कि इस बार छात्रों को सॉफ्ट स्किल्स और इंटर्नशिप पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्लेसमेंट से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि छात्रों का चयन सुनिश्चित किया जा सके।

बीते तीन सत्रों में प्लेसमेंट ग्राफ में लगातार सुधार देखा गया है। वर्ष 2021-22 में जहां 1129 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था, वहीं 2022-23 में यह संख्या बढ़कर 1234 हो गई। 2023-24 में यह आंकड़ा 1374 तक पहुंच गया, जो 11.3% की वृद्धि है। साथ ही, पिछले तीन वर्षों में 1347 छात्रों को इंटर्नशिप का अवसर भी मिला है।

Advertisement

BHU इस साल प्लेसमेंट के आंकड़ों को नए मुकाम तक पहुंचाने की तैयारी में है। सॉफ्ट स्किल्स, इंटर्नशिप, और कंपनियों की संख्या बढ़ाकर इस प्रयास को मजबूती दी जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page