वाराणसी
पुलिस ने बाढ़ में फंसे परिवार को किया रेस्क्यू

वाराणसी में बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। सोमवार सुबह कोटवा गांव, जो लोहता थाना क्षेत्र में आता है, वहां एक परिवार वरुणा नदी के उफनते पानी में फंस गया। बाढ़ का पानी जब घर के प्रथम तल तक भर गया, तो परिवार को मजबूरन रात दूसरी मंजिल पर गुजारनी पड़ी।
सुबह होते ही परिवार के सदस्यों ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष में फोन करके मदद की गुहार लगाई। कंट्रोल रूम ने तत्परता दिखाते हुए सूचना थानाध्यक्ष लोहता निकिता सिंह को दी। उन्होंने तत्काल कोटवा चौकी इंचार्ज पवन यादव को निर्देशित किया कि मौके पर पहुंचकर परिवार की मदद करें।
पवन यादव ने आसपास के लोगों की मदद से घर के पीछे के रास्ते से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। भारी जलभराव के बीच सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू किए गए लोगों में अमित मिश्रा, दिनेश मिश्रा, गायत्री मिश्रा, सुमित मिश्रा और वृंदा मिश्रा शामिल हैं। इन सभी को भरथरा गांव स्थित एक रिश्तेदार के घर सुरक्षित पहुंचा दिया गया।
इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी आपदा की घड़ी में जीवनदायिनी बन सकती है। बाढ़ से प्रभावित वाराणसी में अभी तक 605 परिवारों के 2877 लोग 20 राहत शिविरों में शरण ले चुके हैं।
नगर में पलायन की स्थिति बनने लगी है और वरुणा-गंगा दोनों नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। ऐसे में प्रशासन की छोटी-छोटी कार्रवाइयों का बड़ा असर देखने को मिल रहा है।