गाजीपुर
मिशन शक्ति : मुहम्मदाबाद पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक

गाजीपुर। मिशन शक्ति फेज़-5 के अंतर्गत पुलिस स्टेशन मुहम्मदाबाद की ओर से रविवार को महिलाओं और बालिकाओं के बीच साइबर सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर महिला हेल्पलाइन वूमेन पावरलाइन-1090, 181, 112 और सीएम हेल्पलाइन-1076 समेत राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
पुलिसकर्मियों द्वारा जागरूकता पम्पलेट वितरित कर महिलाओं को सतर्क रहने, साइबर अपराध से बचाव के उपायों तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता लेने के लिए सरकारी संसाधनों का उपयोग करने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों की छात्राएं भी शामिल रहीं। अधिकारियों ने महिलाओं को आत्मविश्वासी बनने और किसी भी अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की।